माउंट आबू,

सिरोही, राजस्थान।

केन्द्रीय विद्यालय आबू पर्वत कक्षा 10वी की छात्रा किंजल सरकार  ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया।

किंजल सरकार ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतियोगिता  में 16 दिसम्बर 2022 को  भाग लिया ।

विद्यालय के कक्षा 10 वी , 11 वी व 12 वी के  विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया व  किंजल सरकार ने 38/50 अंक प्राप्त किये व ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर केन्द्रीय विद्यालय आबू पर्वत का गौरव बढ़ाया।केंद्रीय विद्यालय  प्राचार्य श्रीमती श्रीजा नायर ने किंजल सरकार को प्रवीणता सर्टिफिकेट व ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने पर बधाई दी किंजल सरकार ने बताया कि ये उपलब्धि प्राप्त करने में विद्यालय के गणित शिक्षक श्री हेमेंद्र सिंह, श्री रमनदीप सिंह व श्रीमती शेफाली वर्मा  का  महत्वपूर्ण योगदान रहा व मेरी माता  काजोली सरकार व  पिता  सजल सरकार के आशीर्वाद से ही ये सम्भव हो सका।

Share.
Leave A Reply