टोंक में जलापूर्ति एवं सीवरेज का कार्य कर रही कंपनी के अभियंता को मिली जान से मारने की धमकी

आरोपी ने कार्मिकों को गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की और मशीनरी छिनी

आरोपी अभियंता को मोबाइल पर दे रहा जान से मारने की धमकी, अभियंता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया मामला

टोंक,(स्वर्ण खबर नेटवर्क)। टोंक शहर में जलापूर्ति एवं सीवरेज का कार्य कर रही कंपनी रुडिप (आरयूडीआईपी) के एक अभियंता को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। कंपनी के अभियंता राहुल सांखला ने आरोपी के खिलाफ शहर के कोतवाली थाने में कराया मामला दर्ज। पीड़ित अभियंता राहुल सांखला ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई 2020 गुरुवार को प्रतिदिन की भांति टोंक शहर में जलापूर्ति एवं सीवरेज का कार्य कर रही कंपनी रुडिप के कार्मिक गुरुवार को गुलशन वाली गली, कुम्हारों की चौकी के पास पानी के पाइप लाइन की हाइड्रोटेस्ट का कार्य चल रहा था। इस दौरान स्थानीय निवासी नईम अली ने कार्य कर रहे कंपनी के कार्मिकों के कार्य में बार-बार बाधा उत्पन्न करने लगा एवं कार्य बंद करने की बात कही। परंतु कंपनी के कार्मिक कंपनी के आदेशानुसार कार्य को पूर्ण करने में लगे रहे। जिससे आक्रोशित होकर नईम अली ने कंपनी के कार्मिकों को साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्की कर मशीनरी को छीन लिया। जिसकी सूचना कार्मिकों ने कार्यरत अभियंता राहुल सांखला को दी तो सांखला ने नईम अली को काफी देर तक बार बार समझाने का प्रयास किया। परंतु आरोपी नईम अली ने अभियंता की एक नहीं सुनी और उल्टे आरोपी ने अभियंता राहुल सांखला के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर बैठा। इतना ही नहीं इसके पश्चात कार्यस्थल पर काम में ली जा रही मशीनरी को छीन ले गया। पीड़ित अभियंता ने जैसे तैसे घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई। और उक्त घटनाक्रम के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। परंतु इतना करने के बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पीड़ित अभियंता के मोबाइल पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीड़ित अभियंता ने शुक्रवार को कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी नईम अली के खिलाफ कार्य में बाधा उत्पन्न करने और कार्मिकों के साथ साथ समझाइश कर रहे अभियंता को गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करने उसके साथ ही कार्य में काम ली जा रही मशीनरी को छीन कर ले जाने एवं आरोपी द्वारा पीड़ित अभियंता के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है। इधर घटना के बाद कार्मिकों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही आरोपी नईम अली को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।

Share.

Leave A Reply