जेवर व नकदी ले उड़े चोर पुलिस पहुंची मौके पर
जहाजपुर। क्षेत्र के रावत खेड़ा ग्राम में शुक्रवार रात्रि को चोरों ने मकान का रोशनदान तोड़ कमरे घुसकर नगदी व जेवर ले उड़े। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि रावत खेड़ा निवासी भेरूलाल पिता बजरंग लाल मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि आज सुबह पैसों की जरूरत होने पर मैंने मेरी माता शांति देवी से पैसे मांगे तो मेरी मां कमरे का ताला खोला और कमरे खुलने लगे तो कमरा अंदर से बंद था । तब मैं पीछे के रास्ते गया और देखा तो रोशनदान पर चोरों के अंदर जाने के पैरों के निशान थे । जहां बक्से का ताला खोल ने गई तो ताला टूटा हुआ था बक्से को खोलकर देखा तो उसमें रखे ₹130000 नगद दो माननीय सोने के चवन्नी भर नथ दो तोले की सोने का कंगन आधा तोले का बक्से से गायब थे पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।