132 के.वी. पीपलू जीएसएस में किया पौधारोपण  पीपलू,(स्वर्ण खबर नेटवर्क/भरत शर्मा ) 132 के.वी. पीपलू जीएसएस मे विभिन्न प्रकार के प्रकार के 21 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जीएसएस प्रभारी अरुण शर्मा, अभियंता संकित जैन, पीयूष गर्ग सहायक टेक्नीशियन, रामचरण, शिवराज प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत एवं समस्त जीएसएस स्टाफ मौजूद रहा। एवं इस मानसून मे विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक औषधीय, छायादार एवं अन्य पौधों को लगाने और स्वस्थ रखने का लक्ष्य रखा।

Share.

Leave A Reply