https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js

सिरोही, राजस्थान ।

बच्ची को मां बाप के सुपुर्द किया
माउंट आबू।
पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार को पुलिस ने नक्की झील परिक्रमा पथ पर भटकती हुई बच्ची को मां बाप के सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवांशी पुत्री अरविंद भाई (5) निवासी रामपुरा राजकोट नक्की लेक पर घूमते हुए रो रही थी। जिस पर कालिका टीम महिला कांस्टेबल इंदू, बाबू व महिला कांस्टेबल कृष्णा, सविता, लक्ष्मी ने बच्ची के माता पिता को काफी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला और उनके सुपुर्द कर दिया।

Share.
Leave A Reply