सुनील सिंघानिया बने मानव सेवा समिति, जावाल-सिरोही के मीडिया प्रभारी।
जावाल (सिरोही)।

स्थानीय समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति, जावाल-सिरोही ने अपने संगठनात्मक विस्तार के तहत सुनील सिंघानिया को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति समिति की दिनांक 6 जुलाई 2025 को हुई बैठक में सर्वसम्मति से की गई।समिति का पंजीकरण नंबर COOP/2021/SIROHI/200338 है और यह लंबे समय से सामाजिक, मानवीय और जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था के सदस्यों ने सुनील सिंघानिया की पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।मीडिया प्रभारी के रूप में सुनील सिंघानिया अब संस्था की गतिविधियों, आयोजनों और जनसेवा से जुड़े कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। नियुक्ति के पश्चात समिति के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वे संस्था की छवि को और सशक्त बनाएंगे।