सिरोही, राजस्थान।

वराडा – वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान के तहत राउमावि में साफ सफाई का आयोजन हुआ,विश्व योग दिवस के पेम्पलेट बाँटे गये,विद्यार्थी उत्साह के साथ दे रहे है उपस्थिति।वराडा – शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशोंनुसार राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में गत 5 जून से वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान के तहत जागरूकता अभियान के अनेक कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे है इसके तहत आज वराडा के पीईईओ विद्यालय के समस्त कार्मिकों ने विद्यार्थियों के साथ परिसर में साफ सफाई में सहयोग किया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष,परीक्षा कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय कक्षों के साथ परिसर की साफ सफाई हुई अन्त में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पेम्पलेट वितरित किए गए स्टाफ के सहयोग से गाँव के मुख्य स्थानों पर चिपकाये गये,इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह भी बढ़ रहा है शर्मा ने बताया कि वे प्रतिदिन विद्यार्थियों के सहयोग से जन जन तक जागरूकता का प्रयास कर रहे हैं आने वाले दिनों में गॉंव में कलश यात्रा,साइकिल रैली व प्रभात फेरी का भी आयोजन करेंगे,इस दौरान विद्यालय के मोहम्मद रफीक,उमेश कुमार, जोगेन्द्र कुमार,महेन्द्र सिंह,दीपक खत्री,उत्तम सिंह सहित मनीषा माली,दीपिका पुरोहित,निरमा कुमारी,भाग्यश्री,टीना गर्ग,कमलेश कलावन्त,केसाराम अपना योगदान दे रहे है।

Share.

Leave A Reply