सिरोही, राजस्थान।
सरतरा मे सारणेश्वर महादेव एवं सावलाजी भगवान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न ।
कालद्री: निकटवर्ती सरतरा गांव में भव्य धार्मिक आयोजन में उमड़ा आस्था का सैलाब सिरोही जिले के सरतरा गांव में आयोजित सारणेश्वर महादेव और सावलाजी भगवान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान धर्म,संस्कृति और अद्भुत संगम की झलक देखने को मिली। इस शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में दंडी स्वामी श्री 1008 श्री देवानंद जी महाराज के सानिध्य मे श्री सारनेश्वर जी एवं श्री सावलाजी भगवान की मूर्ति स्थापना सम्पन्न हुई। उसके बाद फ़ले चुनडी के लाभार्थी गणेशाजी व दीपाजी पुत्र हिमाजी रायगूर परिवार की तरफ से गांव के बाहर तक फ़ले पर चुनड्डी ओढ़ाने गए. प्रतिष्ठा महोत्सव मे संतों व जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, प्रधान हसमुख मेघवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए मंदिर निर्माण को धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक जागरण का केंद्र बताया।*इनका सानिध्य रहा*श्री 1008 दंडी स्वामी देवानंद जी महाराज समेत दर्जनों संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ.देवानंद महाराज समेत अन्य संतो का ग्रामवासियो की ओर से माला व कांबली ओढ़ाकर स्वागत किया ।
*इनकी रही उपस्थिति*
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल,पत्रकार सुरेश जुगनू, सुरेश पाड़ीव समेत अन्य गणमान्य का सरतरा ग्रामवासियो की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पूज्य श्री देवानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “जब तक धर्म का प्रचार गाँवों में मजबूत नहीं होगा, तब तक समाज का उत्थान अधूरा रहेगा। यह मंदिर केवल एक देवालय नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”समारोह में समाज के हजारों श्रद्धालु, ग्रामीणजन, साधु-संतों और महिला मंडलों की उपस्थिति रही। भजन-कीर्तन, धार्मिक झांकियाँ, शोभायात्रा और महाप्रसादी जैसे कार्यक्रमों ने आयोजन को भव्यता और भक्तिभाव से परिपूर्ण बना दिया।तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे फ़ले चुनडी समेत अन्य चढ़ावो के लाभार्थी परिवार का सरतरा मंडल की ओर से साफा व तलवार भेट कर भव्य सत्कार किया गया। यह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सिर्फ एक मंदिर स्थापना का आयोजन नहीं था, बल्कि ग्राम संस्कृति, लोक आस्था और सामाजिक एकता का पर्व बन गया, जिसे सभी वक्ताओं ने अपनी वाणी से सशक्त अभिव्यक्ति दी और ग्रामवासियों को बधाई देते हुए धर्मपथ पर संगठित रहने का संदेश दिया।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे सुप्रशिद्ध भजन गायक शैतानसिंह,शंकर देवासी व कन्हैया लाल संत एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनो की प्रस्तुति देकर पुरुषो व महिलाओ को झूमने पर मजबूर कर दिया।तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव मे समस्त सरतरा ग्रामवासियो ने आने वाले सभी भक्तो की दिल खोलकर सेवा कर पुण्य अर्जित किया। ग्रामवासियो ने बाहर गांव से आने वाले सभी भक्तो का हार्दिक आभार जताया जिन्होंने समय निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया।तीन दिवसीय भव्य व ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे सरतरा के छत्तीसकौम ग्रामवासियो एवं आसपास के ग्रामीणों ने शिरकत कर महाप्रसादी का लाभ लिया।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्रसिंह राजपुरोहित सरतरा व सुरेश जुगनू वलदरा ने किया।
(रिपोर्ट सुरेश पुरोहित, पाड़ीव )



