कालंद्री , सिरोही राजस्थान।
श्री धोणारी वीर मामाजी बावसी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव महोत्सव सम्पन्न,महाप्रसादी का हुआ आयोजन।
कालन्द्री के पुराने पोस्ट ऑफिस वाली गली में स्थित श्री धोणारीवीर मोमाजी बावसी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भाद्राजून की ढाणी,आहोर के स्वामी सन्तोषभारतीजी महाराज के सानिध्य व भोपाजी लीलाजी भीखाजी प्रजापत कालन्द्री के दिशा निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठान के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के आचार्य संजय एन जोशी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी मोमाजी भक्त मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर की विशेष व भव्य सजावट की गई कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य यजमान भोपाजी लीलाजी भीखाजी प्रजापत द्वारा विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार से विशेष मन्त्रो से गणपति,नवग्रह,वास्तु,योगिनी देवताओं की षोडशोपचार पूजा कर हवन में आहुति दी सायंकाल महाआरती का आयोजन हुआ,रात्रि में भजन गायक उकाराम देवासी एन्ड पार्टी द्वारा सत्संग भजनों का आयोजन हुआ जो देर रात तक चलता रहा,महोत्सव के दूसरे दिन ब्रह्ममुहूर्त में भगवान का विशेष श्रृंगार कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की,इस अवसर पर रामजी नाडा तंवरी के ब्रह्मनाथजी माराज,महन्त प्रकाश गिरिजी महाराज,परण से गणेश गिरीजी,नागाणी से छोटू भारतीजी,कालन्द्री ठाकुर सा महिपाल सिंह,भोपाजी जीवाजी,भोपाजी गोकलाजी,भोपाजी गोकला जी,कोटवार पुजारी थानाराम, मण्डल कार्यकर्ता कान्तिभाई,जयन्ती प्रजापत,बाबूजी प्रजापत,मुकेश प्रजापत,लीलाराम प्रजापत,मगनलाल प्रजापत,आशीष कुमार अंकित कुमार,मनोज कुमार,इंद्रसिंह धवेचा,चौथाराम,नवाराम,होसाराम,किरण कुमार,प्रकाश कुमार,छगन प्रजापत सहित गौ सेवक मोतीसिंह,गोमाराम,श्रीहरि नमकीन के वने सिंह पुनासा प्रजापत समाज के मगनलाल खिमाजी,हीरालाल चिनाजी,पंडित मदन मोहन,शेखर जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व महिलाओं की उपस्थिति रही।
