रोहिड़ा, सरूपगंज /सिरोही राजस्थान ।
रोहिड़ा के निकटवर्ती गांव भारजा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में बसंत पंचमी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी भरत कुमार द्वारा दी गई ।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान पंकज कुमार प्रजापत के साधन्य में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नवीन प्रवेश उत्सव बसंत पंचमी कार्यक्रम की शुरुआत की गई भैया बहनों की संख्या 30 उपस्थित रहे संतोष दीदी जी द्वारा मौली बांधकर तिलक लगाकर गुड़ खिलाकर सलेट बिस्किट मिष्ठान सभी को वितरण की गई गांव के गण मान्य अभिभावक उपस्थित रहे प्रधानाचार्य द्वारा सभी भैया बहनों को आशीर्वाद दिया गया और मां शारदे की कृपा हमेशा बनी रहे विद्या मंदिर में बड़ी उत्साह के साथ सभी ने बसंत पंचमी कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से आज मनाया गया विद्या मंदिर के आचार्य राजेंद्र जी दीपक जी राहुल जी पोपट की हार्दिक जी प्रवीण जी भंवर जी जोगाराम जी भावना जी पूजा जी अभिभावक के रूप में नारायण लाल जी देवासी सुरेश जी देवासी फूली देवी तारा देवी कमलेश प्रजापत इत्यादि अभिभावक उपस्थित रहे।

