V24 NEWS CHANNEL ( सरूपगंज/ सिरोही,राजस्थान)

आदर्श विद्या मंदिर द्वारा संचालित बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र भारजा मेघवाल वास बस्ती आज संस्कार केंद्र में 76 गणतंत्र दिवस मनाया गया ।मुख्य अतिथि श्रीमान गोपाल परिहार फुसा राम जी जिन्होंने छोटे-छोटे भैया बहनों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था की विशिष्ट अतिथि में श्रीमती कांता देवी आंगनवाड़ी सहायिका श्री मान गोपाल जी परिहार फुसाराम द्वारा 15 भैया बहनों के लिए टी शर्ट की घोषणा की गई, संस्कार केंद्र समिति और परिवार की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट किया ।मेघवाल वास बस्ती में चल रहे संस्कार केंद्र में भैया बहनों के लिए टी शर्ट की व्यवस्था की गई और गीत कविता नृत्य इत्यादि गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किए गए जिन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम उपस्थित आचार्य पोपट जी प्रकाश भाई नाजु देवी राम अंकेश इत्यादि उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply