रोहिड़ा, सरूपगंज।
सिरोही, राजस्थान
स्वामी विवेकानंद जयंती कैरियर डे के रूप में मनाई ।
रोहिड़ा के समीपवर्ती गांव भारजा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भारजा में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती एक करियर डे के रूप में मनाई गई।
विद्यालय मीडिया प्रभारी भरत कुमार द्वारा जानकारी दी गई प्रधानाचार्य पंकज कुमार प्रजापत द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी व शिकागो सम्मेलन के बारे में बताया गया और कैरियर डे के रूप में भैया बहनों को जानकारी दी गई उत्सव जयंती प्रमुख प्रवीण कुमार मुख्य वक्ता भंवर जी स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में बताया राजेंद्र जी स्वामी विवेकानंद शिकागो सम्मेलन के बारे में बताया गया विद्यालय के सभी भैया बहनों ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर करियर के रूप में मनाया गया जिसमें राहुल जिगर हिताशी परिणीति भूमिका प्रियांशी जीनल हरलीन विधि इत्यादि सभी ने अपनी कविता कहानी गीत सभी ने प्रस्तुति दी जयंती पर विद्यालय के सभी आचार्य गण हार्दिक जोगाराम राम लाल पोपट लाल राजेंद्र जी पूजा संतोष भावना इत्यादि उपस्थित रहे
