V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान);

धवली नेरी आपरिखेड़ा में बाटे स्वेटर ।

आज राजकीय प्राथमिक स्कूल धवली नेरी आपरिखेड़ा में सेवा निवर्त शिक्षक जसवंत सिंह चौहान झाडोली ने आवश्यकता वाले छात्र छात्राओं को 25 ऊनी स्वेटर वितरण किये बच्चे स्वेटर पाकर बहुत खुश हुए चौहान ने सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए एवं प्रतिदिन माता पिता व गुरुजनों से स्कूल आते समय आशीर्वाद लेकर आने की शिक्षा दी बालिकाओं को विद्यालय नही छोड़ने को प्रोत्साहित किया विद्यालय परिवार ने चौहान का तहेदिल से आभार व्यक्त किया संस्था प्रधान सीमा शर्मा, जितेंद्र कुमार मेघवाल मुरलीधर मीणा, दिताराम भीमाराम समाज सेवी चोपाराम गरासिया व कुंवरपाल सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.

Leave A Reply