V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू, सिरोही राजस्थान),

माउंट आबू /किशनलाल:

बाबा साहब भीमराव राव अम्बेडकर जी परी निर्वाण दिवस पर बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर टेक चंद bambhani , सौरव गंगोरिया करण कोटिया श्याम दीवाना देवेंद्र सिंह चंपावत संजय गोखले सुभाष राणा टीकमचंद दिनेशपुरावत मुकेश गोयल किशन दहिया सुनील चौहान मुकेश राणा सहित सहित भारी संख्या में आबू पर्वत के राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं अंबेडकर सेवा समिति के कार्यकर्ता एससी एसटी संघर्ष समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंगर ने बताया कि बाबा साहब द्वारा हर समाज हर वर्ग को संविधान निर्माण में अपना अधिकार दिया है ऐसे में ऐसे महान व्यक्ति को हर वर्ग हर समाज को याद करना चाहिए एवं उनके द्वारा दिए गए अधिकारों का लाभ लेना चाहिए ऐसे महान व्यक्ति को हम सभी को आशा एवं विश्वास रखते हुए उनके द्वारा दिए गए संदेश संघर्ष करो शिक्षित बनो संगठित रहो को अपनाना चाहिए एवं उनके कारवां को आगे बढ़ना चाहिए सभी सभी ने 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share.

Leave A Reply