V24 NEWS CHANNEL (रोहिड़ा, सिरोही/ राजस्थान) ,
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर भारजा का रहा दबदबा
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर गोविंद धाम आबूरोड में किया गया इस खेलकूद प्रतियोगिता संपूर्ण जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी भरत कुमार द्वारा दी गई जिसमें आदर्श विद्या मंदिर भारजा के भैया बहनों ने सहभागी होते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया मटकी दौड़ 80 मीटर में प्राची कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया गेंद फेंकना भूमिका प्रथम स्थान हासिल किया जलेबी खाओ में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शिशु वर्ग ए में 25 मीटर दौड़ में बहिन पूजा कुमारी भैया रमेश कुमार दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पत्र में गेंद डालना तनिष्क द्वितीय स्थान चम्मच दौड़ दिव्यांश सैनी द्वितीय स्थान पर रहे चम्मच दौड़ परिधि द्वितीय स्थान प्लेट जमाना क्रेयॉन द्वितीय स्थान म्यूजिकल चेयर तनिष्क द्वितीय स्थान पर सभी भैया बहनों को वंदना दर्शन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमान पंकज कुमार प्रजापत द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया साथ रहे खेल प्रमुख श्रीमान जोगेंद्र कुमार प्रधानाचार्य द्वारा खेलकूद कार्यक्रमों से भैया बहनों में अनुशासन शारीरिक और प्रेम भावना का विकास होता है