V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू,सिरोही/राजस्थान),

केंद्रीय विद्यालय माउंट आबू में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माउंट आबू में हर्षोल्लास के साथ दादा-दादी और नाना नानी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री ओम प्रकाश जाखड़ और दादा-दादी और नाना नानी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना नानी को तिलक लगाया और बेजेस लगाकर आई लव यू वाले स्टीकर दिए। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमें स्वागत नृत्य, समूह नृत्य और दादा-दादी पर एक शानदार नाटक की प्रस्तुति दी। दादा दादी और नाना नानी द्वारा कई खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें पानी भरो प्रतियोगिता में श्री शंकर लाल जी और चंदा देवी प्रथम स्थान पर, श्री लक्ष्मण सिंह और गंगा देवी द्वितीय स्थान पर, श्री नारायण सिंह और गिरिजा देवी तृतीय स्थान पर इसी तरह बुक बैलेंस प्रतियोगिता में हरमन सिंह प्रथम नारायण सिंह द्वितीय एवं किशन लाल राणा तृतीय स्थान पर रहे। विजेता और उपविजेता को प्राचार्य श्री ओम प्रकाश जी जाखड़ द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए साथ ही वर्ष पर्यंत चलने वाली पाठ्य सहगामी गतिविधियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी पारितोषिक दिए गए। दादा दादी और नाना नानी ने अपनी सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए। मंच का संचालन श्रीमती चंद्रमणि पोद्दार श्री सुमित स्वामी एवं सुश्री सोनाली राणा द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमती रेखा व्यास और श्रीमती चंद्रमणि पोद्दार द्वारा तैयार करवाए गए। मंच सज्जा एवं समस्त सजावट का कार्य श्री पंकज अहलावत श्रीमती लक्ष्मी रानी, श्रीमती सुमन सिंह श्रीमती सविता श्रीमती बंटी श्रीमती सोनल द्वारा किया गया। पी ए सिस्टम एवं म्यूजिक का कार्य श्री गीतांशु जैन एवं रेखा व्यास द्वारा किया गया। दादा दादी की खेल प्रतियोगिता करवाने का कार्य श्री संदीप मीणा और श्री ओम प्रकाश खटीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश जाखड़ ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं यह संदेश भी दिया कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। अंत में प्राथमिक विभाग के वरिष्ठ अध्यापक श्री ओपी खटीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share.

Leave A Reply