V24 NEWS CHANNEL (कालंद्री,सिरोही/राजस्थान) ;

*भार्मिक विज्ञापनों से गुमराह होकर नशे की चपेट नही आये:नटवरसिंह*

कालन्द्री: न्याय सामाजिक अधिकारीता विभाग सिरोही के तत्वाधान में न्या. सा.अ. वि.सिरोही अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के मार्ग दर्शन में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री की टीम से नटवर सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया की पढ़ाई भी करे और नशे की चपेट से हमेशा दूरी बनाये रखे नशेडियो की संगत से दूरी बनाये रखे और मोबाईल पर सिनेमा जगत के कलाकारों द्वारा भार्मिक प्रचार से गुमराह नही हो।

वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेर मण्डवाड़ा प्रधानाचार्य डामराराम देवासी ने बताया की अल्प आयू में जो नशे की गिरफ्त में होते है वह धीरे धीरे नशे की पूर्ति के लिए चोरी डकैत करके स्वयं की पूर्ति करते है।इस मौके पर व्याख्याता महीप कुमार मीणा,वरिष्ट शिक्षक सुनील कुमार, गंगा सिह,दसरथ सिह,।अभिषेक मुतगल,चंपालाल, कमल किषोर,धनाराम टेलर,मुरली मनोहर,के साथ विद्यालय अभिभावक व विधार्थियो की उपस्थिति में नशा मुक्ति जागरूक कार्यक्रम सफल आयोजन हुआ।

Share.

Leave A Reply