V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा,सिरोही/राजस्थान);

भारत विकास परिषद पिण्डवाडा द्वारा दिनांक 27.11.2024 बुधवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह (सपरिवार) होटल जय बाबा रामदेव कोजरा चौराहा पर सायं 7:00 बजे से रखा गया । जिसमें समूह गान प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वाली टीम, टीम प्रभारी एवम समूह गान प्रतियोगिता प्रकल्प प्रभारी का बहुमान किया गया एवम नए सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई l कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री महेंद्र जी गहलोत, प्रांतीय महासचिव, राजस्थान पश्चिमी प्रांत का रहे l

परिषद परिवार के समस्त सदस्यों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विजेता रहे सदस्यो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शाखाअध्यक्ष राकेश कागटानी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यो का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अन्तर्गत मे सभी के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर ही रखी गई।

Share.

Leave A Reply