आबूरोड,( सिरोही) /राजस्थान ;

एकलव्य भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में खड़ात की टीम रही विजेता, कांकरिया फली उमरनी रही उपविजेता।

6 दिवसीय एकलव्य भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को कांकरिया फली के खेल मैदान में संपन्न हुआ।
6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की कुल 27 टीमों ने भाग लिया। मैदान में खेल को खेल भावना से खेलते हुए गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला, दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन किया फाइनल मुकाबले में खडात की टीम ने खिताब अपने नाम किया तो कांकरिया फली उमरनी उपविजेता रही। प्रतियोगिता स्थल पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर, कैचीयर, क्षेत्र रक्षण खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। निर्णायकों ने निष्पक्ष निर्णय दिए।


प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए गठित स्थानीय समाज कमेटी के लाडूराम, अशोक कुमार, चोपाराम, किशन लाल, करण कुमार, रमेश कुमार, दीता राम, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, वीराराम, प्रेमाराम, गणेश कुमार, मेला राम, अशोक कुमार, आदि समाज बंधुओ ग्रामीणों का योगदान रहा।
फोटो:-

  • उमरनी की काकरिया फली के खेल मैदान में एकलव्य भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते समाज बंधु अतिथि।
Share.

Leave A Reply