V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,
सिरोही, राजस्थान ।
*झाडोली स्कूल में निशुल्क टेबलेट वितरण समारोह आयोजित*
झाडोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को निशुल्क टैबलेट पीसी वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गत वर्ष कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मेरिट आधारित 19 छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण गांव के सरपंच कैलाश सुथार के हाथों से वितरण किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शैतान सिंह खींची निवेदिता चौहान नेनाराम मीणा सोहन सिंह कल्याणी सिंह हेमलता भटनागर महेंद्र राठौर मोनू जांगिड़ राजू मीणा सीताराम बलई सोमाराम पर्वत सिंह राठौड़ कुसुम राणा ओम प्रकाश सुरेश कुमार महेंद्र कुमार उपस्थित रहे तथा सरपंच कैलाश सुथार ने छात्रों को कठोर मेहनत के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों को टैबलेट मिलने पर इससे प्रेरणा लेकर मेहनत के साथ आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी व आभार प्रकट किया।