V24 NEWS CHANNEL,

रोहिड़ा , सिरोही/ राजस्थान ,

रोहिड़ा के समवर्ती भारजा गांव में आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भारजा श्रीमान प्रधानाचार्य पंकज कुमार जी प्रजापत के साधन्य में संकल्प दिवस भैया बहनों का मनाया गया ।

कक्षा आठवीं के आचार्य भरत जी कक्षा पांचवी के आचार्य राजेंद्र जी दोनों बोर्ड कक्षाओं का संकल्प दिवस आज विद्या मंदिर में कक्षा आठवीं की भैया बहन 13 , कक्षा पांचवी के भैया बहन 26 , सभी भैया बहनों ने संकल्प दिवस पर अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण संकल्प लिया । विद्या मंदिर के सभी आचार्य उपस्थित रहे हार्दिक जी राहुल जी राम जी प्रवीण जी जोगाराम दीपक भंवर जी आचार्य पूजा जी भावना संतोष मीना देवी सेविका इत्यादि उपस्थित रहे ।कक्षा आठवीं और पांचवीं बोर्ड दोनों कक्षाओं ने अपना संकल्प लिया पूर्ण अपने लक्ष्य की प्रति संकल्प लिया ।

Share.

Leave A Reply