V24 NEWS CHANNEL ,

पिंडवाड़ा , सिरोही राजस्थान।

आज नांदिया गांव में आंखों के परीक्षण व चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन का सफल कैंप *तारा संस्थान उदयपुर* के बैनर तले एस.बी.आई फाउंडेशन के सहयोग से सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ ।

जिसमें 290 ओपीडी व 26 मोतिया बिंद चयनित ऑपरेशन पेशेंटो का सिलेक्शन हुआ जिसमें 20 पेशेंटो को समय पर हाजिर जो हुए, उन्हें उदयपुर तारा संस्थान के व्हीकल से इलाज के लिए भेजा गया ।

इस सेवा कार्य में नांदिया गांवके सरपंच साहब *विजय सिंहजी व उनसे जुड़े सहयोग कर्ता व नारायण लाल देवड़ा (कटलरी दुकानदार वाले)* का विशेष श्रमदान रहा झाडोली गांव की *मानव🧑🏿‍🤝‍🧑🏼 व 🐄जीवदया सेवा संस्थान* से जुड़े कार्यकर्ता आदाभाई भाटी.. बदाभाई घांची..अशोकभाई जैन सभी का काफी श्रमदान के साथ इस ग्रुप का काफी सहयोग रहा।

. सभी ऑपरेशन पेशंटो को इस मानव व जीवदयासेवा संस्थान ग्रुप 🏚️झाड़ोली*📞{7738500264} की और से व्हाइट चसमा👓भी नि:शुल्क दी जाएगी।

Share.

Leave A Reply