V24 NEWS CHANNEL ,
पिंडवाड़ा , राजस्थान ।
(चौथमल सूर्याल) ,
*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,केर में वृक्षारोपण अभियान*
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान अंतर्गत आज पीईईओ क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केर द्वारा विद्यालय के खेल मैदान और गांव में 1600 पौधे लगाए गए.
.यूथ एंड इको क्लब के बैनर तले आयोजित इस वृक्षारोपण अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानाचार्य श्री तेजपाल कुमावत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम पर संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं प्रत्येक व्यक्ति को इस मिट्टी का कर्ज उतारने के लिए हर वर्ष 5 पौधें लगाने चाहिए साथ ही स्थानीय विद्यालय के यूथ, इको, स्काउट मास्टर और वृक्षारोपण प्रभारी श्री तोला राम फाचरिया द्वारा *हरियालो राजस्थान* के संबंध में महती जानकारी प्रदान की और ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया

.इस अवसर पर विद्यालय सचिव श्री लाल सिंह दहिया और सभी शिक्षक, धर्माराम मेघवाल, भरत पाटीदार, मोहम्मद जफीर बेलिन, सुदेश कुमार, अशोक मीणा, गोपाल चंद गुरु, झालाराम प्रजापत, सुरेंद्र सिंह राणावत और बच्चे मौजूद रहे..सभी शिक्षको और बच्चों में पौधारोपण के प्रति अच्छी खासी रुचि दिखाई..साथ ही पौधों की ऑनलाइन जियो टैगिंग की जा रही है
