V24 NEWS CHANNEL,

पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान ।

भारत विकास परिषद् पिंडवाड़ा की और से सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा के तहत परिषद के 62वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन ।

V24न्यूज/भूपेन्द्र परमार पिण्डवाड़ा ,

पिण्डवाड़ा 10 जुलाई 2024 ,

भारत विकास परिषद पिंडवाड़ा, द्वारकाधीश भक्त मंडल पिंडवाड़ा एवं रोटरी इंटरनेशनल ब्लड बैंक आबू रोड के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अंबेडकर भवन पिण्डवाड़ा में किया गया l शिविर प्रभारी डॉक्टर दिनेश पुरोहित के अनुसार भारत विकास परिषद पिण्डवाड़ा द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारत विकास परिषद के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पिंडवाड़ा के विभिन्न संगठनो यथा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापार मंडल एवं पिंडवाड़ा के अन्य नागरिकों द्वारा 60 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया l शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं विवेकानन्द की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं परिषद द्वारा रक्तदान करने वाले नागरीकों को फल एवं ज्यूस का वितरण किया गया। शिविर में भारत विकास परिषद के शिविर प्रभारी डॉ दिनेश पुरोहित,जिला समन्वयक डॉ सी राम,अध्यक्ष राकेश कांगटानी, सचिव भवरेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष विमल रावल,सेवा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह चौधरी,अशोक प्रजापत,रमेश भाटिया,डॉ रमेश खंडेलवाल, विजय प्रकाश गौतम,विजय प्रजापत,बृजेश राय,सीताराम शर्मा,सुरेश पटेल,भेराराम कुम्हार, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र मेवाड़ा,अमीत पुरोहित, महेश राजपुरोहित,अशोक सेन, विकास फोटो स्टूडियो,एस. टी. बोरणा,संतोष गेहलोत,अंजू, अजहरुद्दीन (41वीं बार), राधेश्याम गर्ग, शोकीन खोखर, ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र व उनकी टीम आदि ने उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया।

Share.

Leave A Reply