V24 NEWS CHANNEL /किशनलाल ,
अल्ट्राटेक सीमेंट,पिण्डवाड़ा में महिलाओं के लिए विशेष महिलारोग जाँच शिविर का आयोजन, डॉ. पीयूषी शर्मा ने दिया नि:शुल्क परामर्श
10 जुलाई2024/ बुधवार,
अल्ट्राटेक सीमेंट, पिण्डवाड़ा एवं ब्रह्माकुमारिज संस्था के ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, माउंट आबू के सयुंक्त तत्वाधान में पिण्डवाड़ा ब्रांच के कर्मचारियों के परिवार के महिलाओं एवं महिला कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन पिण्डवाडा में किया गया |ग्लोबल हॉस्पिटल, माउंट आबू से पधारे डॉ. पीयूषी शर्मा, एम.एस. (प्रसूति एवं स्त्री रोग) ने निसंतानता, बच्चेदानी में गाँठ होना या गर्भाशय की समस्या, फेलोपियन नली में रूकावट होना, अंडेदानी की समस्या समस्या, अंडे का नहीं बनना, बच्चेदानी का खिसकना या बाहर आना– यूटेरिन प्रोलेप्स का इलाज, पेशाव रोकने की समस्या, हँसने या खाँसने पर पेशाव आना आदि आदि समस्याओं की जाँच कर उचित परामर्श दिया| डॉक्टर साब ने बताया हर महीने के तीसरे बुधवार को अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क के हॉस्पिटल, पिण्डवाडा में महिलाओं के रोगों से सम्बंधित परामर्श दिया जायेगा |