बरलूट/सिरोही , राजस्थान।
बरलूट थाना अधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने पर किया स्वागत ।
बरलूट थाना अधिकारी श्री धोलारामजी के पदभार ग्रहण करने पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष कानारामजी परिहार व संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला साफा पहनाकर स्वागत किया ।
संगठन के अध्यक्ष कानाराम परिहार ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी को मिटाना एवम अन्याय पिडीत परिवार व्यक्तियों को सहयोग प्रदान करना है । संगठन के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी उपस्थित थे । जिला अध्यक्ष कानारामजी मिडिया प्रभारी नारायणलाल प्रजापत अर्जुन कुमार भंवर भारतिजी भरत कुमार प्रकाश कुमार दिनेश कुमार नारायण भाटि हंसा रामजी अनिल कुमार जिला अध्यक्ष भगवती देवी सभी सदस्य उपस्थित रहे।
![](https://www.v24newschannel.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230805-WA0051-1024x577.jpg)