जन प्रतिनिधियो ने किया थानाधिकारी का सम्मान ।
जावाल । सिरोही , राजस्थान।
रिपोर्ट चौथमल सूर्याल ,
बरलूट थानाधिकारी धोलाराम जी ने पदभार ग्रहण करने की खुशी मे फुल माला और साफा पहनाकर किया स्वागत ।
कांग्रेस पीसीसी सदस्य किशोरभाई पुरोहित , बरलूट मण्डल अध्यक्ष प्रतापराम मेघवाल , बरलूट सरपंच भरत माली , पूर्व सरपंच रजनी मेघवाल , भाजपा जिला मंत्री छगन घांची , प्रविण,वसन्त भारती , सिकन्दर खान , वचनाराम देवासी ,चौथाराम राणा ने माला पहना कर सम्मान किया गया उससे पहले किशोर पुरोहित ,भरत माली और प्रतापराम ने साफा व पहनाकर स्वागत सम्मान किया और शिस्टाचार मुलाकात की ।