मॉडल हेल्थ स्टेट राजस्थान-

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को 771 करोड़ की लागत के 249 चिकित्सा संस्थानों की दी सौगात ।

अंगदान महाभियान का भी किया शुभारंभ ,

मुख्यमंत्री द्वारा सिरोही जिले की 4 उपस्वास्थ्य केंद्रों का किया वर्चुअल शिलान्यास

सिरोही(हरीश दवे),

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरुवार कीे शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से 220 करोड़ की लागत से बने 148 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण एवं 551 करोड़ की लागत से बनने वाले 101 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास किया।     

मुख्यमंत्री इस दौरान 25 मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब और 10 चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलो के लिये रवाना किया     

मुख्यमंत्री महोदय ने अंगदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले अंगदान महा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंगदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टर्स, अंगदाताओ को भी सम्मानित किया गया।सिरोही जिले की सिरोही-शिवगंज विधानसभा ़क्षेत्र के 4 उप स्वास्थ्य केन्द्रों यथा ग्राम नयाखेड़ा, खंद्रा, बड़ावेरा, छोटा लोटीवाडा का मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिलान्यास किया।इस समारोह से सिरोही के डीओआईटी वीसी हाॅल से मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर डाॅ. भंवरलाल, उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, तहसीलदार सुनीता चारण , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार, पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण, जितेन्द्र ऐरन समेत संबंधित जुडे।     

इस मौके पर  मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से सिरोही जिले के जनता को चिकित्सा के लिहाज से जिले को इतना सक्षम बनाया गया की लोगों के उपचार के लिए बाहर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पिछले चार सालों से लगातार प्रयास से सिरोही जिले को एक से बढ़कर एक सौगात मिल रही है। इसी क्रम में जिले के सिरोही- शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में एक साथ चार उपस्वास्थ्य का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलने से आमजन को प्राथमिक उपचार समय पर मिलेगा। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएचओ, डाॅक्टर, लेबर, वार्ड रूम एवं दो नर्सिग आवास निर्माण शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को प्राथमिक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा साथ ही समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Share.

Leave A Reply