महिलाओं को बताए नई जलापूर्ति और सीवरेज के फायदे

सिरोही(हरीश दवे),

 राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा निर्देशानुसार प्रोजेक्ट की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अरविंद पैवेलियन में चल रहे शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत महिलाओं को परियोजना के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में आमजन को जागरूक करने, नई जलापूर्ति के फायदे, सीवर कार्य के फायदे, परियोजना कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय लोगों की शंकाओं के समाधान हेतु  महिलाओं के साथ समूह चर्चा की जिसमे महिलाओं को परियोजना के तहत किये जाने वाले कार्य के साथ स्वच्छता-स्वास्थ, ठोस कचरा निस्तारण, परियोजना कार्य एवं इसके रख-रखाव में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी।  बताया कि सीवर लाइन मे घर घर में बने टॉयलेट रसोई, बाथरूम के गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से मल जल सोधन संयंत्र में लेजाकर ट्रीट किया जायेगा तथा कृषि कार्य हेतु उपयोग मे लिया जाएगा ।टीम की भानु कंवर द्वार शहर में चल रहे परियोजना कार्य के दौरान सहयोग की अपील की गई तथा कार्य के दौरान सुझाव या शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800-1800-116 के बारे में अवगत करवाया गया।साथ ही साथ घर घर जाकर परियोजना द्वारा पुराने कनेक्शन शिफ्टिंग व नए कनेक्श व बीपीएल परिवारों के कनेक्श शिफ्टिंग व नये कनेक्शन का भी सर्वे किया गया । कार्यक्रम में सोशल आउटरीच टीम से हेमेंद्र डाबी व फिरोजा तथा  महिलाओं ने बैठक में सहभागिता निभाई। 

Share.

Leave A Reply