उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
मुंबई/सुरेश पुरोहित,
दक्षिण मुंबई क्षेत्र के कालबादेवी रोड़ स्थित कोलभाट लेन के कॉर्नर पर उतर भारतीय हिंदी भाषी महासंघ के बेनर तले उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राज के.पुरोहित,भाजपा मुंबई महामंत्री सजंय उपाध्याय का स्वागत नगरसेवक आकाश पुरोहित ने किया। एवं अन्य अतिथियों का स्वागत नाथुलाल चौरसिया व जसवंतसिंह मोकलसर ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान ठाकुर नरेंद्र प्रतापसिह,लाल बहादुर पांडेय,वार्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड़,अश्विन शेठ,सुनील शाह,पूरण दवे,दिपक राव,हरीओम चौरसिया,तुलसीराम कैलाशनगर,अनराजसिह नोरवा,सुरेश नारादरा,दीपक चौधरी, जसवंतसिंह रोड़ा,दिनेश दौलपुरा,फूलचंद फुंगनी,गोपाल सलतरा,राजू रावल,सुरेश तंवरी समेत महिला कार्यकर्ताओं का समावेश रहा।