अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सेवा समाज व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, मुंबई द्वारा मनोहरी संगीत संध्या आयोजित।

मुख्य अतिथि पुरोहित समेत अन्य अतिथियों का किया सम्मान*

मुंबई / महाराष्ट्र

रिपोर्ट सुरेश पुरोहित,

दक्षिण मुंबई क्षेत्र के वर्ली स्थित नेहरू ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य अग्र बंधुओं ने संगीत के साथ साथ स्नेह मिलन का आनंद उठाया, देशभक्ति के गीतों के साथ अग्रवाल समाज के लिए रचित नवीन गीतों को गायिका हिना मेहता एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किया व दर्शकों का मन मोह लिया। 4 घंटे तक चले इस सम्मेलन में संगीत की धुन पर दर्शक बार-बार खड़े होकर के झूमने को मजबूर हो गए।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल व महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री अनूप गुप्ता ने बताया की संस्था द्वार कुछ गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया। सम्मानित किये गए मुख्य अतिथि राजेश झुनझुनवाला,पूर्व मंत्री राज के.पुरोहित, बजरंगलाल अग्रवाल,सुरेश नांगलिया,कैलाश अग्रवाल,रामसिंह, मोतीलाल,श्याम तोदी, अमरीश अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,सचिव ओम प्रकाश,अशोक डी. अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,बृजमोहनअग्रवाल,अजंता, गिरधारीलाल मोदी,ईश्वरदास रासीवासिया,राजेंद्र अग्रवाल,सुषमा गुप्ता,संजीव मनमोहन गुप्ता थे। स्नेह सम्मेलन में हजारों अग्रवाल बंधू मौजूद रहे। मंच संचालन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,मुंबई के अध्यक्ष शिवकांत खेतान ने किया।

Share.

Leave A Reply