शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन ,कथा श्रवण करने भक्तों का लग रहा तांता ।

सिरोही /कालंद्री, V24 न्यूज

कालंद्री के हड़मतिया हनुमान आश्रम में 11 दिवसीय श्री शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 दीपकगिरीजी महाराज के शिषयरत्न तपस्वी धर्मधुरंधर संत शिरोमणि महंत श्री श्री 1008 प्रकाशगिरी जी महाराज के सानिध्य में श्री हड़मतिया हनुमानजी मंदिर कालंद्री व श्री सेवा कमेटी कालंद्री नगर के सहयोग से शिव पुराण कथा आयोजित की गई हैं जिसमें कथा वाचक परम् विद्वान संत श्री 108 श्री मंगलपुरी जी महाराज,पाड़ीव के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा 4 अगस्त तक चलेगी जिसका समय दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक है। शनिवार दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का वांचन हुआ जिसमें कथा का छठवे दिन पर शिव पार्वती व गंगा मैया व शिवजी की शादी करने के महिमा मंडन किया। कथावाचक मंगलपुरी महाराज ने सभी भक्तों को संस्कार,संस्कृति व शिक्षा के बारे मे भी अवगत करवाया उन्होंने सभी हिंदू धर्म को तिलक,चोटी व जनोई धारण करने का भी आग्रह किया और अपने बच्चो को प्रतिदिन मन्दिर में लेकर जाए जिससे अपने धर्म की ज्योत जलती रहे। श्री शिव पुराण कथा में कालंद्री समेत आसपास के कई गाँवो से शिवभक्त कथा का श्रवण करने व श्री प्रकाशगिरी महाराज व मंगलपुरी महाराज के दर्शनार्थ महिला व पुरुष भक्तो का जनसैलाब उमड़ रहा है। कार्यक्रम में व्यापारियों व ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान कन्हैयागिरी महाराज,रविगिरी महाराज,गौभक्त मोतीसिंह,समाजसेवी शंकरलाल पुरोहित,व्यापार मंडल के कमलेश पुरोहित,गौभक्त सुरेश पुरोहित,भरत सेन,मोहनसिंह परमार,दलपत गोलाणा, सोमाराम हिरागर, गणेश घांची समेत सैकड़ों पुरूष व महिलाएं मौजूद रही।

Share.

Leave A Reply