बनवाड़ा मैं तालाब की पाल पर थानाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने लगाए पौधे

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया

टोंक, पीपलू ,(भरत शर्मा ) उपखंड के ग्रामपंचायत बनवाड़ा मैं तालाब की पाल पर थानाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पौधारोपण कार्यक्रम में बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत पीपलू सरपंच प्रतिनिधि रामविलास सैनी, सीताराम तिवाडी, हेमराज, गिर्राज, नाथू तिवाडी, कमलेश चंदेल ओमप्रकाश, शंकर शर्मा बनवाड़ा छोटू मीणा, जगदीश रानोली, मोहम्मद एहसान ,चांद मोहम्मद पीपलू भरत चौधरी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पीपलू , S,L. बुनकर, सूरज सेन, गीता, सीमा, राधा माया, ग्रामीणों सहित महिलाएं रही मौजूद। नीम शीशम पीपल समेत विभिन्न किस्म के छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय व सरपंच गिर्राज प्रजापत ने कहा कि पौधे धरती के श्रृंगार कह गए हैं। ऐसे में सभी ग्रामीणों को घर आंगन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

Share.

Leave A Reply