माउण्ट आबू / सिरोही, राजस्थान ।

(रिपोर्ट किशनलाल) ।

केंद्रीय विद्यालय आबूपर्वत में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

केंद्रीय विद्यालय आबूपर्वत में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं अनुशासनपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, आंतरिक सुरक्षा अकादमी आबूपर्वत के महानिरीक्षक श्री दर्शन लाल गोला थे। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं बैण्ड पार्टी ने सलामी मार्च–पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षिका रेखा व्यास के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ‘पधारो म्हारे देश’ से हुई, जिसने सांस्कृतिक गरिमा और राजस्थान की लोक–सुगंध को प्रकट किया। इसके बाद प्राथमिक शिक्षक पंकज अहलावत के निर्देशन में प्रस्तुत ‘योग के स्पर्श से…’ नृत्य ने योग के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश से सभी को प्रभावित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मगना राम माली, खेल शिक्षक प्रभुराम गरासिया तथा छात्रा इशिता राठौड़ ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन, परिश्रम और टीम–स्पिरिट को अपनाने की शपथ दिलाई। वरिष्ठ शिक्षक मगना राम माली द्वारा फ्लैग होस्टिंग और खेल मशाल प्रज्वलन के साथ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। मशालधारियों की जोशपूर्ण दौड़ ने विद्यालय प्रांगण को ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद सभी सदनों—टैगोर, रमन, शिवाजी और अशोक—ने आकर्षक मार्च–पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। खेल दिवस के अवसर पर कक्षा बालवाटिका से 12वीं तक के छात्र–छात्राओं के लिए विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। खो–खो में शिवाजी सदन, अशोक सदन, टैगोर सदन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवाजी सदन, अशोक सदन और रमन सदन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बास्केटबॉल में अशोक सदन, रमन सदन और शिवाजी सदन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में हर्डल रेस, हैंकी रेस, गेट रेडी फ़ॉर स्कूल रेस, ज़िग–ज़ैग रेस सहित कई प्रतिस्पर्धाएँ शामिल रहीं, जिनमें 120 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। शिक्षकों एवं अभिभावकों ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ताली बजाकर उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन मानसी दत्ता ने किया, वहीं रोहिताश सैनी ने कमेंटेटर तथा दिनेश सिंह यादव ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दर्शन लाल गोला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “खेल केवल जीत–हार नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाते हैं। विद्यार्थियों को प्रतिदिन किसी न किसी खेल गतिविधि को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।” उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Share.
Leave A Reply