नादिया ,पिंडवाड़ा / सिरोही राजस्थान।

*आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक नांदिया में वसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन*

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक नांदिया द्वारा वसंत पंचमी के शुभ अवसर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। श्रीमती रेखा कुंवर,व्यवस्थापक अमृतलाल और प्रधानाचार्य रमेश कुमार भाटी ने गणेश जी और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभ मुहूर्त पर नव प्रवेशित भैया बहिनों को स्लेट पर ॐ लिखवाकर उनका विद्यारंभ संस्कार किया गया।

प्रधानाचार्य रमेश कुमार भाटी ने कहा कि प्राचीनकाल में बालक की शिक्षा विद्यारंभ संस्कार से आरम्भ की जाती है।यह संस्कार बच्चे के जीवन में ज्ञान और बुद्धिमत्ता की वृद्धि के लिए किया जाता है। इस अवसर पर आचार्य लक्ष्मण सेन,प्रवीण गर्ग,हितेश कुमार,भावेश घांची,नारायण माली, रामाराम,मीनाक्षी देवी,अशोक कुमार,दरजाराम,अशोक प्रजापत, दलाराम,दलजीत,मनीषा, कृष्णा,रणजीत गर्ग और अरविंद देसाई उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply