V24 NEWS CHANNEL /पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान।
पिण्डवाडा, 10 दिसम्बर ,
भारत विकास परिषद् शाखा पिण्डवाडा द्वारा ग्राम पंचायत लौटाणा के राजकीय प्राथमिक विधालय साजाबस्ती के 148, ग्राम पंचायत आपरीखेड़ा के राजकीय प्राथमिक विधालय धवलीनेरी के 79 व ग्राम पंचायत माण्डवाड़ा ख़ालसा के राजकीय प्राथमिक विधालय वारकीखेड़ा के 48, कुल 275 विधार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये.
परिषद के सेवा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह चौधरी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद शाखा पिण्डवाड़ा की ओर से 500 स्वेटर वितरित करने के लक्ष्य के अन्तर्गत आज 275 स्वेटर वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर परिषद के धर्मेंद्र खण्डेलवाल द्वारा सभी विधार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने, नियमित विधालय में शिक्षा ग्रहण करने एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा जसवंत सिंह चौहान द्वारा माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने व उनके मार्गदर्शन में संस्कारित शिक्षा अर्जीत करने पर ज़ोर दिया गया. परिषद के कोषाध्यक्ष विमल कुमार रावल द्वारा आदिवासी क्षेत्र के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का इसी प्रकार भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
नए स्वेटर पाकर सभी विधार्थी झूम उठे तथा सभी विधार्थियों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में अनुशासित रहकर नियमित अध्ययन करने का आश्वासन दिया गया I इस अवसर पर परिषद के डॉ रमेश खण्डेलवाल, गोविन्द सिंह चौधरी, धर्मेंद्र खण्डेलवाल, भेराराम कुम्हार, जसवंत सिंह चौहान, महेश ओझा, सावित्री ओझा, विमल कुमार रावल, पीईईओ रामस्वरुप पारिक, पीईईओ विनोद वर्मा, पीईईओ अशोक पुरोहित, लक्ष्मण रावल, मोहन लाल कलबी, रमेश गरासिया, जेठाराम, गोपाल प्रजापत, भरत राम गरासिया, सीमा शर्मा,जितेंद्र कुमार, मुरलीधर मीणा, दीताराम, भीमाराम गरासिया आदि शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।