V24 NEWS CHANNEL (मंडवारिया, सिरोही/राजस्थान),

मेटों के प्रशिक्षण में शरीक हुए युवा ।

ग्राम पंचायत मंडवारिया में राजीव गांधी सेवा केंद्र में मेटों का प्रशिक्षण कई गांवों के युवाओं ने भाग लिया । मोहबत नगर, नवारा, भूतगांव, मंडवारिया, मनोरा, वराडा पंचायतो के मेटों को प्रशिक्षण दिया गया। मेट प्रशिक्षक एम आई एस प्रवीण मकवाना एवं जेटीऐ कृतिका सिन्दल ने मेटों को गहनता से तकनीक संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच सविता देवी , उप सरपंच जसवंत सिंह , ग्राम विकास अधिकारी भरत कुंडला, लिपिक हेमलता बैरवा, वार्ड पंच प्रताप राम मेघवाल, रजत कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.

Leave A Reply