V24 NEWS CHANNEL ( किशनलाल ) ,
माउंट आबू ,सिरोही/ राजस्थान।
पाली संभागीय आईजी प्रदीप मोहन शर्मा पहुंचे माउंट आबू, पुलिस के जवानों ने आईजी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, माउंट आबू पुलिस थाने का किया निरीक्षण,
जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जनों की सुनी समस्याएं.
पाली संभाग के उपमहानिरीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा एकदिवसीय दौरे पर आज माउंट आबू पहुंचे…जहां पुलिस के जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया…उसके बाद उन्होंने माउंट आबू पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया… साथी जवानों से साधारण किए जाने वाले रिकॉर्ड के बारे में आवश्यक जानकारी ली.. वहीं पुलिस थाने में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित भी हुआ ।
जहां आईजी ने जनसुनवाई में आबू के आम जन की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया।परिचर्चा में पार्किंग,यातायात नशा ओर अन्य गतिविधियों को रोकने का आश्वासन भी दिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम थानाधिकारी सुरेश चौधरी व पुलिस का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।