V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा,सिरोही/ राजस्थान) ;

*संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर नांदिया का दबदबा*

गत बुधवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती जतनाबाई बाबूलाल जी सिरोहिया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पोसालिया में किया गया।जिसमे आदर्श विद्या मंदिर नांदिया के भैया बहिनों ने सहभागी होते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

तीन पांव दौड़ में भैया प्रशांत बंजारा और पुष्पेंद्र सिंह ने प्रथम,म्यूजिकल चेयर के शिवम ने प्रथम,रस्सा कस्सी में प्रीत,प्रशांत,तेजाराम,चिराग, श्रवण,विशाल,और बलवंत सिंह ने प्रथम,80 मीटर दौड़ में ओमप्रकाश और खुशी ने प्रथम,लंबी कूद में ओमप्रकाश ने प्रथम,जलेबी खाओ में मिताली ने प्रथम और बलवंत सिंह ने द्वितीय,गेंद फेकना के लक्ष्मण और उर्वशी ने द्वितीय,हाथों पर चलना में भावेश ने द्वितीय,चम्मच दौड़ में युवराज ने प्रथम,मटकी दौड़ में दीपू ने द्वितीय,गुलाची खाना में भावेश ने प्रथम,प्लेट जमाना में शिवम ने प्रथम, मेढ़क दौड़ में योगिता,पावों से आगे कूदना में रितिका और हाथों पर चलना में भावेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जिनको वंदना दर्शन कार्यक्रम में अतिथि भंवरलाल जी मीणा(शिवगढ़)ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य रमेश कुमार भाटी ने बताया की खेलो से अनुशासन और समय प्रबंधन की भावना विकसित होती है। भैया बहिनों इस अवसर लक्ष्मण सेन,प्रवीण गर्ग,हितेश कुमार,नारायण माली,शैलेश देवासी, रामाराम,मीनाक्षी देवी,अशोक कुमार,दरजाराम,अशोक प्रजापत, दलाराम,चेलाराम,दलजीत,मनीषा, कृष्णा,रणजीत,श्रवण सिंह और विशनाराम उपस्थित रहे।

——————–

Advertisement.

——————–

Share.

Leave A Reply