V24 NEWS CHANNEL ;

सिरोही , राजस्थान ।

पिण्डवाड़ा 5 नवम्बर 2024,

भारत विकास परिषद् पिण्डवाड़ा एवं उपकोष पिण्डवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा में पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर सम्पन्न ।

उपकोषाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद् पिण्डवाड़ा एवं उपकोष पिण्डवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में पिण्डवाड़ा उपकोष क्षेत्र के सेवानिवृत्त समस्त राजस्थान राज्य पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की समस्या समाधान एवं जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा में किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित 79 पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र फॉर्म शिविर स्थल पर ही तैयार कर ऑनलाइन अपडेट किए गए तथा एक पेंशनर की बकाया पेंशन भुगतान आवेदन की जांच मौके पर ही की जाकर आगामी माह कि पेंशन के साथ बकाया भुगतान हेतु कार्यवाही पूर्ण की गयी।

आगामी शिविर 7 नवंबर को आदर्श विद्या मंदिर सरुपगंज में आयोजित किया जाएगा।

शिविर आयोजित कर मौके पर निस्तारण करने हेतु समस्त उपस्थित पेंशनरों द्वारा भारत विकास परिषद् व उपकोष पिण्डवाड़ा की खूब प्रशंसा की गयी। पेंशनर समाज रोहिडा के छोगालाल प्रजापत द्वारा भारत विकास परिषद् पिण्डवाड़ा व उपकोष पिण्डवाड़ा का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के सेवा प्रकल्प प्रभारी एवं उपकोष पिण्डवाड़ा के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम गोविन्द सिंह चौधरी, सचिव भवरेश प्रजापत, अश्विनी सिंह राठौड़, भेराराम कुम्हार, कुलदीप सिंह, अमित पुरोहित, प्रधानाचार्य शैतान सिंह, शंकरलाल कुम्हार, सीना राम, हनुमाना राम, प्रवीण सिंह चौहान, टीना रोहीन, शैतान सिंह आदि द्वारा उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया गया।

Share.

Leave A Reply