V24 NEWS CHANNEL ,
*जाति आधारित जनगणना , संख्या के अनुपात हिस्सेदारी एवं ईवीएम सहित 9 मुद्दों पर भारत बंद का दिया ज्ञापन*
सिरोही / राजस्थान,
(चौथमल सूर्याल) ,
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल व भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के संयुक्त तत्वावधान में भारत भर में 31 राज्यों में आंदोलन एवं भारत बंद को लेकर सिरोही जिला कलेक्टर महोदया अल्पा चौधरी को दिया ज्ञापन ।प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा दशरथ सिंह आढ़ा, एवं बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया ने 9 मुद्दों पर लेकर भारत बंद तीन चरणों के पश्चात भारत बंद आंदोलन किया गया।
एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराई जाए और एससी एसटी का भी बढ़ी हुई संख्या के अनुपात में आरक्षण बढ़ाया जाए । ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने के बाद 50% आरक्षण की सीमा समाप्त हो गई है इसलिए जब तक जातीय आधारित जनगणना नहीं होती तब तक मंडल कमीशन के आंकड़े मुताबिक ओबीसी को 52% आरक्षण लागू किया जाए। ओबीसी से असंवैधानिक क्रिमिलियर हटाया जाए तथा एससी एसटी के क्रीमीलेयर लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लिया जाए। रिजर्वेशन इंप्लीमेंटेशन एक्ट बनाया जाए जिससे एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के साथ हो रही धोखाधड़ी को रोका जाए। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए। एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर अंबेडकर सर्कल पर नारे बाजी कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा,एडवोकेट नरेंद्र सिंह आशिया, एडवोकेट आनंद सुमन , मदनलाल चौहान, मिश्रीमल चौहान, रणछोड़ चौहान, सीता राम, लक्ष्मण दादावत, नथाराम फाचरिया ,छोगाराम बामनिया ,मोहन गरासिया उपस्थित थे।