हैदराबाद/सिकंदराबाद: V24 न्यूज नेटवर्क-
श्री श्रीयादे माता मंदिर ( ट्रस्ट )धमाईगुड़ा,
श्री श्रीयादे माता मंदिर धमाई गुड़ा प्रजापति समाज द्वारा सावन की शैल कार्यक्रम 31-07-2022 को आयोजित किया गया कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में समाज, बंधु व अन्य समाज से पधारे मेहमानों ने भाग लिया !
कोरोना काल के बाद आज मिले इस सुनहरे अवसर का सभी ने भरपुर लुफ्त उठाया! सुबह नाश्ता करने के पशचात लोग एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाने तथा बच्चे अपने हमउम्र के साथ खेलने का आनंद ले रहे थे ! समाज द्वारा आज के कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमान केरामजी ब्रांन्दणा का स्वागत शाल तथा फूलमाला द्वारा किया जिन्होंने आज के समस्त कार्यक्रम का भार वहन किया! दोपहर 2.30 बजे भगवान भोले शंभू की पूजा अर्चना व भोग लगाने के बाद आनंद पूर्वक सभी ने प्रसाद ग्रहण किया व एक दूसरे से विदा ली