V24 NEWS CHANNEL , (V24 न्यूज चैनल नेटवर्क ) , सिरोही, राजस्थान । सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी प्रभारी ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक कार का फिल्मी स्टाईल में पीछा कर 100 किलो डोडा पोस्त जब्त किया. पुलिस को पीछे देख कार ड्राइवर कार को छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। राजस्थान की सिरोही पुलिस का माफियाओं और तस्करों पर एक्शन जारी है। राजस्थान की सिरोही पुलिस ने एक तेज रफ्तार कार का पीछा कर 100 किलो डोडा पोस्त जब्त किया जबकि कार ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर भाग गया ।…
Author: admin
V24 NEWS CHANNEL , तेलंगाना: हैदराबाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन, सभा पर रोक लगाई हैदराबाद: हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर ने हैदराबाद और सिकंदराबाद की सीमा में 5 या अधिक व्यक्तियों के हर तरह के जमावड़े, जुलूस, धरना, रैलियां या सार्वजनिक सभा पर रोक लगाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 (पहले सीआरपीसी 144 धारा) की धारा 163 लगाई है। हालांकि, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और धरने की अनुमति केवल इंदिरा पार्क और धरना चौक पर ही है। ये आदेश 27 अक्टूबर से 28 नवंबर शाम 6 बजे तक लागू रहेंगे।
V24 NEWS CHANNEL, हैदराबाद , तेलंगाना । हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई है. इसके चलते 8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. सुल्तान बाजार एसीपी के शंकर ने कहा कि आग रात करीब को 10.30-10.45 बजे बुझा दिया गया. इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है. आग…
V24 NEWS CHANNEL , हैदराबाद, तेलंगाना । वैष्णव संत रामानुजाचार्य की हैदराबाद में स्थित २१६ फुट मूर्ति है। इसे रामानुज प्रतिमा भी कहते हैं। यह हैदराबाद के मुचिन्तल में चिन्ना जीयार ट्रस्ट के परिसर में स्थित है। इस मूर्ति को उनके जन्म के 1000 वर्ष के उपलक्ष्य में बनाया गया है। इस पर १००० करोड़ की लागत आयी है। सन्त भगवद रामानुज का मानना था कि भगवान की दृष्टि में सभी लोग समान हैं और भगवान सभी को समान रूप से प्यार करता है। उन्होंने उस समय वर्ग, जाति और लिंग के आधार पर समाज में व्याप्त असमानताओं का विरोध…
V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा), *गोंडवाड दमामी समाज युवा शक्ति सेवा समिति की बैठक आयोजित* रिपोर्ट/खेताराम परिहार पिंडवाड़ा सरस्वती मंदिर प्रांगण सुमेरपुर में गोंडवाड दमामी समाज युवा शक्ति सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष कैलाश गोयल के सानिध्य मे आयोजित हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठ व युवाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया,सभा में सचिव प्रवीण चौहान ने संगठन के आगामी कार्य की रूपरेखा के प्रस्ताव रखे,जिसमें समाज ने तन मन धन से सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया,व संगठन के कार्य की सराहना की,संगठन के कोषाध्यक्ष हरीश बारोट ने दो वर्ष का आय वय का ब्यौरा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया,इस आम सभा…
V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) , सिरोही, राजस्थान । 22 वीं मेघवाल समाज भितरोट परगना क्रिकेट प्रतियोगिता का अतिथियों द्वारा हुआ शुभारंभ रोहीडा प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती वासा गांव में 22वीं मेघवाल समाज भितरोट परगना क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया जिसमें 41 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही है उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान चेतन चौहान अध्यक्षता प्रभु राम हीरागर विशिष्ट अतिथि श्रीमती पिंकी मेघवाल एवं पदमाराम जी डाबी दुर्गेश चौहान कमेटी अध्यक्ष राजू परमार सहीत मेहमानों की मौजूदगी में विधिवत उद्घाटन हुआ वही सर्वप्रथम बाबासाहेब एवं बाबा रामदेव की तस्वीर पर पुष्प हार…
V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) , सिरोही, राजस्थान । कालुराम सेन एक बार फिर बने महामंत्री परिचितों के बधाई देने का सोशल मीडिया पर लगा तांता । पिंण्डवाडा-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, भाजपा जिला-अध्यक्ष सुरेश कोठारी एवं आबू पिण्डवाडा विधानसभा प्रभारी योगेन्द्र गोयल की अनुसंशा पर झाडोली मंण्डल अध्यक्ष कालू राम ने झाडोली मंण्डल की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष पद पर शिवलाल गहलोत,मीना खंडेलवाल,दिग्विजय सिंह,हिम्मत रावल नांदिया,मूल शंकर राजपुरोहित,मोहनलाल प्रजापत, महामंत्री पद पर जितेंद्र देवासी आरासना, पुखराज मीणा,महामंत्री धूलाराम गरासिया,केसाराम मेघवाल, रेनू वर्मा,शंकर लाल सुथार,विष्णु रावल,चंदन प्रजापत,कोषाध्यक्ष जोर सिंह चौहान स कोषाध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित मीडिया प्रभारी हितेश रावल…
V24 NEWS CHANNEL (आबूरोड ) , सिरोही, राजस्थान । V24 न्यूज चैनल नेटवर्क , आबूरोड रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा है. जिसमें से 526 अवैध शराब की पेटियां जब्त की हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है। माउंट आबू डीएसपी गोमाराम ने बताया कि राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी कर अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को थाना कार्यवाहक थानाधिकारी पूराराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी के…
V24 NEWS CHANNEL (सिरोही, राजस्थान) ; वी 24 न्यूज नेटवर्क, राजस्थान में सिरोही पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एक कार जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी करते दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. पूरी कार्रवाई गुरुवार देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) के मावल पुलिस चौकी पर हुई है. यह कार चालक दिल्ली से आ रहे थे और गुजरात के तरफ जा रहे थे। सिरोही पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से 7 करोड़ 2 लाख 99 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. यह रकम हवाला का होने का अनुमान है. पुलिस ने…
V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) , सिरोही, राजस्थान। कार्यालय स्वामी विवेकानंद रा.मॉ. स्कूल झाडोली ब्लाक- पिण्डवाडा से प्राप्त जानकारी अनुसार , *रन फॉर यूनिटी में दौडे एथलीट* कार्यवाहक संस्थाप्रधान जितेन्द्र रावल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस विभागीय निर्देशानुसार मनाया गया। इस अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रफलक पर कार्यवाहक संस्थाप्रधान जितेन्द्र रावल व उपप्रधानाचार्य रामसिंह सैनी ने पुष्पार्णण कर श्रदांजलि अर्पित की। गतिविधि प्रभारी खुशवन्त कुमार माली ने छात्रों और शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। जिसमें 20 शिक्षकगण व 452 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा व्याख्याता सोनाराम मीणा…