सिरोही/ पिण्डवाड़ा (रिपोर्ट भूपेंद्र परमार) -कोरदरला हाईवे परखड़ी आर्टिका कार से टकराई बाइक,हादसे में अर्टिका कार चालक व बाइक पर सवार दो लोग हुए गंभीर घायल,108 एंबुलेंस पहुंची मौके पर,तीनों घायलों को उपचार के लिए लाया गया सरूपगंज अस्पताल में ,स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला हाईवे पर हुआ हादसा ।
Author: admin
महावीर नगर के श्री राम मंदिर में सजाई बर्फानी झांकी जयपुर,(स्वर्ण खबर नेटवर्क/एस के शर्मा )। महावीर नगर टोंक रोड़ स्थित श्री राम मंदिर में सावन की सोम प्रदोष के अवसर पर शिव दरबार में मनमोहक बर्फानी झांकी सजायी गयी! मदिंर महंत उमेश मिश्रा ने अभिषेक कर शिव दरबार को नवीन पोशाक धारण करा कर श्रंगार किया , फूलों से सजावट की और मनमोहक बर्फानी झांकी सजायी. बर्फानी झांकी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा
बनवाड़ा मैं तालाब की पाल पर थानाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने लगाए पौधे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया टोंक, पीपलू ,(भरत शर्मा ) उपखंड के ग्रामपंचायत बनवाड़ा मैं तालाब की पाल पर थानाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पौधारोपण कार्यक्रम में बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत पीपलू सरपंच प्रतिनिधि रामविलास सैनी, सीताराम तिवाडी, हेमराज, गिर्राज, नाथू तिवाडी, कमलेश चंदेल ओमप्रकाश, शंकर शर्मा बनवाड़ा छोटू मीणा, जगदीश रानोली, मोहम्मद एहसान ,चांद मोहम्मद पीपलू भरत चौधरी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि…
जेवर व नकदी ले उड़े चोर पुलिस पहुंची मौके पर जहाजपुर। क्षेत्र के रावत खेड़ा ग्राम में शुक्रवार रात्रि को चोरों ने मकान का रोशनदान तोड़ कमरे घुसकर नगदी व जेवर ले उड़े। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि रावत खेड़ा निवासी भेरूलाल पिता बजरंग लाल मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि आज सुबह पैसों की जरूरत होने पर मैंने मेरी माता शांति देवी से पैसे मांगे तो मेरी मां कमरे का ताला खोला और कमरे खुलने लगे तो कमरा अंदर से बंद था । तब मैं पीछे के रास्ते गया और देखा तो रोशनदान पर चोरों के अंदर…
रुक-रुक कर हो रही बारिश से नागदा बांध में शुरू हुई पानी की आवक जहाजपुर (स्वर्ण खबर नेटवर्क/ रवि जोशी) कस्बे में 2 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से कस्बे के मांडलगढ़ रोड स्थित नागदी बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है l हल्की रुक-रुक कर हो रही बारिश से पहाड़ों एवं आसपास का पानी बांध में आना शुरू हो गया है जिससे नागदी बांध के सभी खड्डे भर गए हैं और बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है l वहीं बांध में पानी की आवक शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल…
टोंक में जलापूर्ति एवं सीवरेज का कार्य कर रही कंपनी के अभियंता को मिली जान से मारने की धमकी आरोपी ने कार्मिकों को गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की और मशीनरी छिनी आरोपी अभियंता को मोबाइल पर दे रहा जान से मारने की धमकी, अभियंता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया मामला टोंक,(स्वर्ण खबर नेटवर्क)। टोंक शहर में जलापूर्ति एवं सीवरेज का कार्य कर रही कंपनी रुडिप (आरयूडीआईपी) के एक अभियंता को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। कंपनी के अभियंता राहुल सांखला ने आरोपी के खिलाफ शहर के कोतवाली थाने में कराया मामला दर्ज। पीड़ित अभियंता राहुल सांखला…
मेहरूकला में आम रास्ते पर भरे बरसाती पानी की हुई निकासी सावर तहसीलदार हरेंद्र सिंह व सरपंच कैलास देबी जेन की अगुवाई में हुई कार्यवाही जल्द ही चरागाह से हटाया जाएगा अतिक्रमण सावर,( स्वर्ण खबर नेटवर्क/रमेश पाराशर) सावर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम मेहरुकला में सावर रोड पर रास्ते से सटाकर खेत मालिकों की ओर से मेड़बन्दी कर अतिक्रमण करने से मार्ग पर बरसात के पानी की निकासी बन्द हो गयी। जिससे बरसात का पानी रोड पर भर गया। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी होने लगी। मामले को लेकर बुधवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर…
132 के.वी. पीपलू जीएसएस में किया पौधारोपण पीपलू,(स्वर्ण खबर नेटवर्क/भरत शर्मा ) 132 के.वी. पीपलू जीएसएस मे विभिन्न प्रकार के प्रकार के 21 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जीएसएस प्रभारी अरुण शर्मा, अभियंता संकित जैन, पीयूष गर्ग सहायक टेक्नीशियन, रामचरण, शिवराज प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत एवं समस्त जीएसएस स्टाफ मौजूद रहा। एवं इस मानसून मे विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक औषधीय, छायादार एवं अन्य पौधों को लगाने और स्वस्थ रखने का लक्ष्य रखा।