माउंट आबू, सिरोही राजस्थान।
वन्य क्षेत्र से उठाए कांच दिया संदेश ।
माउंट आबू : बारहवीं बोर्ड की परीक्षा देने के बाद सीकर से अपने पैतृक शहर माउंट आबू आए 17 वर्षीय पर्यावरण प्रेमी दक्ष कोरी ने गौ मुख मार्ग स्थित गाफ ग्राउंड के पास से बड़ी संख्या में कांच व टूटी हुई शराब की बोतलें एकत्रित की । इस दौरान मौके से दक्ष ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह सभी से निवेदन कर रहा है की वन्य क्षेत्र में शराब न पीएं । यदि पीते भी हैं तो कम से कम बोतल को न फोड़ें क्योंकि कांच लगने से जंगली जानवरों को काफी नुकसान होता है । बता दें कि दक्ष 10 साल की उम्र से ही पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहा है । वन्य क्षेत्र को कांच व कचरे से मुक्त करने में दक्ष शुरू से ही प्रयासरत रहा है । कोरोना कल में भी दक्ष कोरी ने अपने साथियों के साथ मास्क बांटने , जागरूकता फैलाने , जंगलों को स्वच्छ रखने के सराहनीय प्रयास किए हैं । वन क्षेत्र में चलाए गए सफाई अभियान में दक्ष के साथी वैभव शर्मा व तेजेंदर भी मौजूद रहे ।
