आवंटित भूमि पर तीन बत्ती सर्किल के निकट अवैध निर्माण को लेकर अम्बेडकर समिति ने दिया ज्ञापन ।
सिरोही(हरीश दवे) ,
शहर जिला मुख्यालय स्थित तीन बत्ती सर्कल के पास गांधी पार्क से लगती हुई तथा एसीबी ऑफिस के बाहर हाईवे मुख्य सड़क से लगती हुई आबादी भूमि को डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति जिला सिरोही को पूर्व में नगर परिषद सिरोही के तत्कालीन बोर्ड द्वारा आवंटित की गई थी लेकिन दीपक तले अंधेरा कि नियत से उस स्थान की भूमि को अवैध एवं विधि विरुद्ध तरीके नियमों को ताक पर रखते हुए दलित समाज के हितों पर कुठाराघात कर अन्य संस्थान को आवंटित कर अवैध निर्माण किया जा रहा है! जिसे तुरंत प्रभाव से रोका जाना न्याय हित में अति आवश्यक है! इस हेतु जिले के समस्त अग्रिम संगठनों का जिला प्रशासन सिरोही एवं नगर परिषद सिरोही से अनुरोध है कि इस अनुचित कार्रवाई पर तुरंत विराम देवे अन्यथा जिले के सभी संगठन का बहुत बड़ा कारवां सिरोही शहर की मुख्य सड़कों पर होगा! जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन सिरोही एवं नगर परिषद सिरोही की रहेगी ! डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति जिला सिरोही जो जिले का एकमात्र दलित संगठन होने के साथ गैर राजनीतिक तथा प्राचीन एवं पंजीकृत है!